नेशनल डेस्क। देश में कोरोना और ओमीक्रॉन वैरिएंट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। जम्मू-कश्मीर के श्री माता वैष्णों देवी यूनिवर्सिटी (SMVDU) के 14 छात्र कोरोना की चपेट में आ आए है। जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन दिनों में 14 छात्र के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से विश्वविद्यालय परिसर (University Campus) को बंद कर दिया गया है। DC Reasi ने इस मामले की जानकारी ट्वीट कर दी।

एहतियातन यूनिवर्सिटी कैंपस बंद कर दिया गया है, लेकिन यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में अभी भी छात्र मौजूद है। हॉस्टल में मौजूद सभी छात्रों को स्क्रीनिंग करवाई जा रही है। इसके साथ ही अगले दो दिनों तक छात्रों के कोविड-19 परिक्षण किये जाएंगे।
जम्मू में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। जम्मू में शनिवार को बहुत दिनों बाद 34 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई, इनसे से चार यात्री थे। जम्मू के रियासी जिले में 13 यात्री पॉजिटिव पाए गए है। इन संक्रमितों में से ज्यादातर लोग वैष्णों देवी यात्री है। इस दौरान पिछले 24 घंटो में कश्मीर संभाग में कोरोना के दो मरीजों की मौत हो गई।
SMVDU (श्री माता वैष्णों देवी यूनिवर्सिटी) मे लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…