TRP डेस्क : 8 दिसंबर को तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए सैन्य हेलीकॉप्टर क्रैश की जाँच जारी है। इस हैलिकॉप्टर हादसे में भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 14 जवानों की मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच रिपोर्ट पूरी होने वाली है। जाँच रिपोर्ट अगले सप्ताह तक वायुसेना के मुख्यालय को सौंपी जा सकती है।

Indian defence chief among 13 killed in helicopter crash | India | The  Guardian

प्राप्त जानकारी के अनुसार रिपोर्ट को सौंपे जाने के पहले अंतिम रूप दिया जा रहा है। एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की जांच टीम ने हेलीकॉप्टर क्रैश के लिए संभावित मानवीय त्रुटि सहित सभी संभावित पहलुओं की छानबीन की है। साथ ही इस बात की जांच भी की गई है कि जब हेलीकॉप्टर लैंडिंग की तैयारी की जा रही थी, तब पायलट दिशाभ्रमित तो नहीं थे।

CDS chopper crash: Probe report in January, unintentional error likely  cause | India News,The Indian Express

फिलहाल जाँच टीम के निष्कर्ष और उसके द्वारा अपनाई गई प्रकिया की कानूनी जाँच की जा रही है। कानूनी जाँच के द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जांच टीम ने सभी निर्धारित नियमों और प्रक्रिया का पालन किया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर