टीआरपी डेस्क। मुंबई ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को दखते हुए सरकार का बड़ा फैसला लेते हुए 1 से 8वीं तक के स्कूल 31 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। यह फैसला BMC अधिकारियों की बैठक में लिया गया है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बड़ी संख्या में ओमिक्रॉन के मरीज सामने आ रहे हैं। रविवार को महाराष्ट्र में नए वेरिएंट के 50 नए मामले सामने आए थे।

31 जनवरी तक 1 से 8वीं तक के स्कूल बंद

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बीएमसी के अधिकारियों ने आज बैठक की। बैठक में स्कूल बंद रखने पर अधिकारियों के बीच सहमति बनी। जिसके बाद 1 से 8वीं तक के स्कूल 31 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस मुंबई से सामने आ रहे हैं। स्कूली बच्चों में भी संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ सकता है। यही वजह है कि बीएमसी अधिकारियों ने आज इस मुद्दे पर बैठक की। इसके बाद 31 जनवरी तक 1 से 8वीं तक के स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर