रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से 15 से 18 साल तक के बच्चों का टीकाकरण शुरू है। जिले में डेढ़ लाख से ज्यादा बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। इसके लिए 52 केंद्र बनाए गए हैं। स्कूल और कॉलेज में भी टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।

बता दें कि अभिभावकों की लिखित अनुमति से ही टीकाकरण किया जाएगा। वे प्रत्यक्ष, वाट्सएप या मेल के जरिए भी अपनी सहमति दे सकते हैं। जिन बच्चों का कोविन के जरिए पंजीयन नहीं हो सका है उनका ऑन द स्पॉट पंजीयन हो सकेगा।
हर स्कूल और कॉलेज में तीन कमरे बुक किए गए
बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए प्रत्येक स्कूल और कॉलेज में तीन कमरे टीकाकरण को लेकर बुक किए गए हैं। जहां बच्चों का पंजीयन होगा। दूसरे कमरे में वैक्सीन लगाई जाएगी। तीसरे में आब्जर्वेशन यानी निगरानी में रखा जाएगा।
कब कहां लगेगा टीका
3 और 4 जनवरी:
शासकीय सह शिक्षा पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरन बाजार
शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक कालेज बैरन बाजार
शासकीय जे योगानंदम छत्तीसगढ़ कॉलेज
शासकीय आइटीआइ माना कैंप माना
5 और 6 जनवरी:
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय
शासकीय नागार्जुन पीजी विज्ञान महाविद्यालय
शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजबहार रायपुर
7 और 8 जनवरी:
साक्षी काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय अभनपुर
शासकीय आइटीआइ अभनपुर
सत्यनारायण अग्रवाल शासकीय कला और वाणिज्य महाविद्यालय कोहका तिल्दा
एशासकीय आइटीआइ कोहका तिल्दा
शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय देवेंद्र नगर रायपुर
टीकाकरण के लिए ऐसे कराएं ऑनलाइन पंजीयन
– सबसे पहले कोविन ऐप पर जाएं। अपना मोबाइल नंबर डालें। एक OTP आएगा इसे डालकर लॉग इन करें।
– अब आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, NPR स्मार्ट कार्ड, वोटर ID, यूनीक डिसएबिलिटी ID या राशन कार्ड में से कोई एक फोटो ID प्रूफ को चुनें।
– अपने द्वारा चुनी गई ID प्रूफ का नंबर, नाम डालें। इसके बाद जेंडर और जन्मतिथि को चुनें।
– मेंबर ऐड होने के बाद आप अपने निकटतम एरिया का पिन कोड डालें। यहां टीकाकरण केंद्रों की पूरी सूची आ जाएगी।
– इस सूची में टीकाकरण केंद्र चुनें, टीकाकरण की तारीख, समय और वैक्सीन का नाम चुनें।
– टीकाकरण केंद्र पर आपको रिफरेंस नंबर और सीक्रेट कोड की जानकारी देनी होगी। जो आपको पंजीयन करने पर मिलती है।
15 से 18 वालों की जिलेवार संख्या
- बालोद – 48, 934
- बलौदाबाजार- 94, 287
- बलरामपुर – 46, 725
- बस्तर- 52, 142
- बेमेतरा- 56,022
- बीजापुर- 14, 949
- बिलासपुर- 1, 10, 954
- दंतेवाड़ा- 17, 560
- धमतरी- 48, 396
- दुर्ग- 1, 05, 182
- गरियाबंद – 37, 160
- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 20, 902
- जांजगीर- चांपा – 1, 04,165
- जशपुर- 52, 039
- कबीरधाम- 57, 476
- कांकेर- 45, 902
- कोंडागांव- 36, 108
- कोरबा- 75, 954
- कोरिया- 39, 645
- महासमुंद- 65, 321
- मुंगेली- 48, 559
- नारायणपुर- 8, 694
- रायगढ़- 93, 351
- रायपुर- 1, 45, 543
- राजनांदगांव- 97, 069
- सुकमा- 14, 581
- सूरजपुर- 49, 742
- सरगुजा- 52, 449
कुल – 16, 39, 811
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…