रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना के लगातार बढ़ते ग्राफ को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज से नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया है। इस संबंध में कलेक्टर सौरभ कुमार सभी व्यवसायियों की बैठक ली थी। जिसमें सभी ने रात 9 बजे से प्रातः 6 बजे तक शहर में कर्फ्यू लगाने पर सहमति बनी है।

यहां नाईट कर्फ्यू का समय भी अन्य जिलों से अलग है। हालांकि इस समय में थोक व्यापारी, मेडिकल स्टोर और पेट्रोल पंप, एंबुलेंस संचालन को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है। होटल संचालकों को खाना डिलीवरी करने के लिए थोड़ी छूट है। उन्हें 2 घंटे अतिरिक्त दिया गया है। वहीं हाईवे में संचालित ढ़ाबे रात 11 बजे तक संचालित होंगे।



Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…