धरमलाल कौशिक

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से सैकड़ों नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच खबर आई है कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है।

कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने लिखा है कि मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।आप सभी से निवेदन है कि जो इन दिनों मेरे संपर्क में आये थे,वो अपना कोविड जांच करवाये व कोविड नियमों व गाइडलाइंस का पालन करें।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर