रायपुर। अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने मंगलवार को यहां मंत्रालय महानदी भवन में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण किया।

बता दें कि राज्य सरकार ने सोमवार को वरिष्ठ आईएएस अफसरों में नए सिरे से कामकाज का बंटवारा किया था। एसीएस सुब्रत साहू अब मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ किए गए हैं, जबकि प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी को पंचायत विभाग का जिम्मा दिया गया है।

एसीएस साहू अब तक गृह एवं जेल विभाग संभाल रहे थे। उनके पास पंचायत विभाग और ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान तथा विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी था। नई जिम्मेदारी में अब वे सीएम के एसीएस के साथ ही गृह एवं जेल विभाग तथा ऊर्जा विभाग, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, वाणिज्य एवं उद्योग (रेल लाइन परियोजनाओं) का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।