TRP डेस्क : CM योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला लेते हुए मैनपुरी के सैनिक स्कूल का नाम बदलने की बात कही है। योगी का कहना है कि अब मैनपुरी का सैनिक स्कूल शहीद जनरल बिपिन रावत के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह शहीद जनरल रावत को श्रद्धांजलि होगी। इससे हजारों – लाखों युवाओं को प्रेरणा भी मिलेगी। मैनपुरी के सैनिक स्कूल की स्थापना उत्तर प्रदेश सरकार और रक्षा मंत्रालय के बीच 30 अप्रैल 2015 को हुए एक समझौते के आधार पर 1 अप्रैल 2019 को हुई थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि “माँ भारती के अमर सपूत, देश के प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जनपद मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम ‘जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल’ किया गया है।” बता दें कि देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित सेना के 14 अधिकारी विगत 8 दिसंबर को तमिलनाडु के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में वीरगति को प्राप्त हुए थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर