National Assembly Election : इस साल देश के 5 राज्यों में होने वाले चुनाव के तारीखों का EC आज कर सकता है ऐलान!
National Assembly Election : इस साल देश के 5 राज्यों में होने वाले चुनाव के तारीखों का EC आज कर सकता है ऐलान!

नेशनल डेस्क। इस साल भारत के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाला है। जिसके लिए चुनाव आयोग किसी भी समय चुनावी तारीखों की घोषणा कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग आज गुरुवार को या फिर आने वाले कुछ दिनों के भीतर चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है।

सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने सभी चुनावी राज्यों की समीक्षा बैठक करने के बाद तारीखें करीब-करीब फाइनल कर ली हैं और वह जल्द ही इसकी घोषणा भी कर सकता है।

बता दें उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इन राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।

कोरोना की तीसरी लहर पर EC की नजर

विधानसभा चुनाव ऐसे समय में हो रहे हैं जब देश में कोरोना की तीसरी लहर का संकट मंडरा रहा है। वहीं देश में लगातार ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में चुनाव आयोग इस पर भी नजर बनाए हुए है और मतदान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा, इसके अलावा आयोग चुनावी रैलियों के नियम भी और कड़े कर सकता है। इसको लेकर भी चुनाव आयोग गाइडलाइंस जारी कर सकता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net