प्रधानमंत्री नरेंद्र की सुरक्षा में हुई चूक का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, कल होगी सुनवाई

टीआरपी डेस्क। PM Security Breach Matter in Supreme Court: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई की जाएगी। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि वह पंजाब सरकार को याचिका की कॉपी सौंपे।

वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक का मामला मुख्य न्यायाधीश की बेंच के सामने उठाया था। बता दें कि मनिंदर सिंह (Maninder Singh) ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इस तरह की घटना भविष्य में दोबारा ना हो साथ ही उन्होंने याचिका में सुरक्षा उल्लंघन की गहन जांच की मांग की है।

साथ ही बठिंडा जिला न्यायाधीश को पीएम की यात्रा के लिए पुलिस बंदोबस्त से संबंधित सभी सबूतों को अपने कब्जे में लेने का निर्देश देने को कहा है। याचिका में घटना पर रिपोर्ट लेने, पंजाब सरकार को उचित दिशा-निर्देश देने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई और इस तरह के उल्लंघन की पुनरावृत्ति को रोकने की मांग की गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर