कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच रायपुर जिले में आज से 2 कोविड केयर सेंटर की शुरुआत
कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच रायपुर जिले में आज से 2 कोविड केयर सेंटर की शुरुआत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है। इससे निपटने के लिए लगातार कोशिस भी की जा रही है। इसी बीच गुरुवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अकेले रायपुर में 752 नए मरीज मिले। जिसके बाद जिले में संक्रमण दर बढ़कर 8 प्रतिशत के पार हो गया है।

वहीं बढ़ रहे मरीजों की संख्या के बाद आज से​ रायपुर जिले में दो कोविड सेंटर मरीजों के लिए खोल दिए जाएंगे। फुंडहर और उपरवारा में आज से मरीजों को भर्ती किए जाएंगे। फुंडहर में 300 और उपरवारा में 460 बेड उपलब्ध है। इसके अलावा आयुर्वेदिक कॉलेज में 300 बेड का अस्पताल तैयार हो रहा है। इनमें 100 बच्चों के बेड तैयार किए जा रहे हैं। बताते दें कि राजधानी में अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2 हज़ार के पार हो गई है।

रायपुर में हर दिन सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं जिसके चलते जिले में पॉजिटिविटी रेट 8.76% हो गया है। वहीं प्रदेशभर में संक्रमण दर प्रदेश में पॉजीटिविटी रेट 4.91 हो गया है। रायपुर के अलावा दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ में केस में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net