TRP डेस्क : नागपुर के पुलिस कमिश्नर ने आज खुलासा करते हुए बताया कि नागपुर में आरएसएस मुख्यालय सहित कई अन्य संवेदनशील स्थान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के निशाने पर हैं। इस बात की जानकारी मिलने के बाद सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

आतंकी कर चुके हैं रैकी
नागपुर के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि नागपुर के कुछ स्थान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्म्द के रडार पर हैं और जैश के द्वारा इन जगहों की रैकी भी की जा चुकी है। जिसमें संघ का मुख्यालय भी शामिल है। उन्होंने आगे बताया कि इन स्थानों की सुरक्षा में इजाफा किया गया है और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
कमिश्नर अमितेश कुमार ने यह भी बताया कि सुरक्षा के इंतेजाम के तहत आरएसएस मुख्यालय और उसके आस-पास फोटोग्राफी और ड्रोन पर रोक लगा दी गई है। इसी तरह अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी सावधानी बरती जा रही है। उन्होंने ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद को आतंकियों ने लगभग 2-3 माह पूर्व संघ मुख्यालय सहित नागपुर के अन्य स्थानों की रैकी की थी। इसके बारे में पुलिस अधिकारियों को बाद में पता चला।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…