नेशनल डेस्क। देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने आज शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दिया है।

बता दें पांच राज्यों में 7 चरणों में चुनाव होगा, वहीं 15 जनवरी तक किसी भी तरह के पदयात्रा और रैलियों पर रोकलगा दिया गया है। वर्चुअल रैली के जरिए ही चुनाव प्रचार की इजाजत होगी। जीत के बाद भी किसी तरह के विजय जुलूस भी नहीें निकाला जाएगा।

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनाव होने वाला है। इन सभी राज्यों में विधानसभाओं का कार्यकाल अगले दो से तीन महीने में पूरा हो रहा है। उत्तर प्रदेश में 7 चरण में, जबकि पंजाब में 3 चरण में चुनाव कराने की योजना है। उत्तराखंड और गोवा में एक ही चरण में, जबकि मणिपुर में 2-2 चरण में चुनाव कराए जा सकते हैं। इन पांच राज्यों में 18.3 करोड़ जनता चुनाव में मतदान करेंगे। वहीं 10 मार्च को सभी राज्यों के नतीजे घोषित होगें।

इन तारीखों में होंगे 5 राज्यों में चुनाव

प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातें

  •  कोरोना के बीच चुनाव चुनौतीपूर्ण-नए कोविड प्रोटोकॉल लागू होंगे।
  • कोरोना संक्रमित भी वोट डाल सकेंगे- मरीजों को पोस्टल बैलेट की सुविधा।
  • 16% पोलिंग बूथ बढ़ाए गए हैं। 2.15 लाख से ज्यादा पोलिंग स्टेशन बने हैं।
  • हर वोटिंग केंन्द्र में मैक्सिमम 1500 के स्थान पर 1250 वोटर्स होगी।
  • चुनावी खर्च की सीमा बढ़ाई गई, बड़े राज्यों में अब 40 लाख रुपए तक खर्च होगा ।

राजनीतिक दलों के लिए गाइडलाइंस

  • सभी कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
  • मतदान के समय में एक घंटे की बढ़ोत्तरी
  • दलों को अपने उम्मीदवारों की आपराधिक रिकॉर्ड की घोषणा करनी होगी।
  • उम्मीदवार को भी आपराधिक इतिहास बताना होगा।
  • यूपी, पंजाब और उत्तराखंड में 40 लाख रुपए हर कैंडिडेट खर्च कर पाएगा।
  • मणिपुर और गोवा में यह खर्च सीमा 28 लाख रुपए होगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net