अगर आप सोना- चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर, दामों में आई बड़ी गिरावट, अब इस कीमत मिलेगा Gold
अगर आप सोना- चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर, दामों में आई बड़ी गिरावट, अब इस कीमत मिलेगा Gold

टीआरपी डेस्क। सोने के दामों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में अगर आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं या फिर सोने की कीमतों के सस्ता होने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको इंतजार नहीं करना चाहिए, क्योंकि फिलहाल उछाल बेहद कम है। अगर आप सोने में निवेश करने का सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है।

राजधानी में आज के सोने-चांदी के दामों में फिर बदलाव देखने को मिला है। आज 22 कैरेट के एक ग्राम सोने की कीमत 4,577 रुपए है, जबकि कल भी यह कीमत 4,612 रुपए ही थी। यानि दामों में 35 रुपए कम हो गए हैं। ये आंकड़ा बैंक बाजार वेबसाइट के हवाले से सामने आया है।

22 कैरेट के 8 ग्राम सोने की कीमत

सराफा बाजार में 22 कैरेट सोने के दामों में भी बदलाव हुआ है। 22 कैरेट के 8 ग्राम सोने की कीमत आज 36,616 रुपए हैं, कल 36,896 रुपए थे। यानि दामों में 280 रुपए कम हो गए हैं। वहीं 24 कैरेट के 1 ग्राम सोने की कीमत 4,806 रुपए हैं, जबकि कल यह कीमत 4,843 रुपए थी। यानि दामों में 37 रुपए कम हुए हैं। वहीं 24 कैरेट के 8 ग्राम सोने के दाम 38,448 रपए हैं, जबकि कल 38,744 दाम थे. यानि दामों में 296 रुपए कम हो गए हैं।

चांदी के दाम भी हुए कम

वहीं बात अगर आज के चांदी के दामों की जाए तो चांदी के दाम में भी मामूली कमी आई है। आज एक ग्राम चांदी की कीमत 64.5 रुपए हैं, जो कल 65.4 रुपए थी, इस तरह चांदी की कीमत में 0.9 रुपए का फर्क आया है। इस तरह एक किलो चांदी के बार की कीमत आज 64,500 रुपए है, जबकि यह कीमत कल 65,400 रुपए हैं। इस तरह एक किलो चांदी पर 900 रुपए की कमी दर्ज की गई है. यह सभी दाम आज लागू रहेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर