TRP डेस्क : देश में कोरोना से संक्रमण के मामले में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इस बीच ही पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के परिवार के 3 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार उनकी पत्नी, बेटे और उनकी बहू में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है।
सीएम चन्नी को प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एयपोर्ट जाना था। लेकिन वो नहीं गए जिसके कारण काफी बवाल भी हुआ था। पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि उनके स्टाफ के कुछ लोग कोरोना संक्रमित मिले थे, जिसके कारण वे प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एयपोर्ट नहीं गए थे। अब सीएम चन्नी के परिवार में 3 सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई है। फिलहाल सीएम की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…