Corona

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का जोरदार विस्‍फोट जारी है, जिससे नए मामलों में काफी बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में 2502 कोरोना मरीज सामने आए हैं। रायपुर से सबसे ज्यादा 924 नए केस सामने आए हैं। महासमुंद जिला कलेक्टर डोमन सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

लक्षण दिखने के बाद शनिवार देर शाम उन्होंने टेस्ट कराया था। इसकी रिपोर्ट आज आई, वहीं रायगढ़ में तीसरी लहर के दौरान रविवार को पहली मौत हुई है। कोरोना संक्रमण से 68 साल की महिला ने दम तोड़ दिया है। कांकेर के कोयलीबेड़ा के चारगांव CAF कैंप में चार जवान संक्रमित मिले हैं। इन सभी जवानों को कैंप में ही क्वारैंटाइन किया गया है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण 13 गुना तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को पीएचई मंत्री रूद्र गुरु भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पीएचई मंत्री के स्टॉफ के सात लोग काे भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं विधायक धनेंद्र साहू भी कोरोना से संक्रमित हो गए है। इसके अलावा भाजपा के नेता श्रीचंद सुंदरानी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव ही आई है।

आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रायपुर में 830 नए केस आए हैं। छत्तीसगढ़ में 2502 नए कोरोना केस मिले हैं। वहीं 3 मरीजों की मौत हुई है। वहीं प्रदेश में 15464 एक्टिव केस हैं। रायपुर , दुर्ग, कोरबा और रायगढ़ में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं।

देखिए जिलेवार आंकड़े-

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर