छत्तीसगढ़ में अब आईएएस अधिकारी भी हुए कोरोना पॉजिटिव

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब दिग्गज नेताओं के बाद आईएएस अधिकारी भी कोरोना संक्रमित होने लगे हैं। महासमुंद जिले के कलेक्टर डोमन सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

उन्होंने कोरोना के लक्षण दिखने पर टेस्ट करवाया था। शनिवार देर शाम आरटीपीसीआर किया गया था। आज जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर वे होम आइसोलेट हो गए है।

कलेक्टर ने हाल ही में संपर्क में आए अधिकारियों और अन्य लोगों से किसी प्रकार के लक्षण नज़र आने पर कोरोना जांच कराने की अपील की है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर