TRP डेस्क : तामिल सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री और भाजपा नेत्री खुशबू सुंदर आज कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है।

खुशबू सुंदर ने ट्वीट में कहा कि “कोरोना की दो लहरों में सुऱक्षित रहने के बाद आखिरकार कोरोना वायरस ने मुझे चपेट में ले लिया है। कल शाम तक मैं संक्रमित नहीं थी। पर अब मुझे संक्रमित पाया गया है। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मुझे अकेले रहना बिल्कुल पसंद नहीं है इसलिए अगले 5 दिनों तक मेरा इंटरटेनमेंट करते रहें। और अगर आप में कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण दिखें तो टेस्ट अवश्य कराएं।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…