राजधानी में वायरल नेताजी का ऑडियो चर्चा में, कन्हैया अग्रवाल को टिकट दिलाने का दावा करने वाले शख्स की उच्चस्तरीय जांच की मांग
राजधानी में वायरल नेताजी का ऑडियो चर्चा में, कन्हैया अग्रवाल को टिकट दिलाने का दावा करने वाले शख्स की उच्चस्तरीय जांच की मांग

रायपुर। प्रदेश के राजनीतिक गलियारे में एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे एक नेता जी ने कहा है कि “मैं बृजमोहन को हारते नहीं देख सकता था, बृजमोहन का एहसान उतारने के लिए मैने कन्हैया को रायपुर से टिकट दिलवाई थी ।’

इस कथित आडियो की जांच की मांग को लेकर कन्हैया अग्रवाल के समर्थकों ने पुलिस में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। कन्हैया फैन्स क्लब के पुष्पेन्द्र परिहार, मनोज गोयल, सुरेश बाफना, राजेन्द्र जैन, राजेश केडिया, देवेन्द्र पवार ने सिविल लाइन थाने में पहुंचकर इस कथित ऑडियो के सम्बन्ध में शिकायत करते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की।

कन्हैया फैन्स क्लब ने शिकायत में कहा है कि बृजमोहन अग्रवाल के मददगार और कांग्रेस के नेतृत्व से भी बड़े व्यक्ति की पहचान होना जरूरी है। ऐसा व्यक्ति कौन है, जो यह कहता है कि मेरे फोन पर घर में पैसा पहुंचता है, सी.एम. और सभी लोग चाहते थे दूसरे को टिकट मिले पर मैंने कन्हैया अग्रवाल को टिकट दिलाई क्योंकि मैं बृजमोहन को हारते हुए नहीं देख सकता था। बताया जा रहा है कि वायरल ऑडियो कांग्रेस के ही एक पदाधिकारी का है, जिसके बड़बोलेपन के चलते पार्टी की छवि धूमिल हो रही है।
कन्हैया अग्रवाल समर्थकों ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हम अज्ञात व्यक्ति को धन्यवाद करते हैं जिसने बृजमोहन को जिताने के लिए कन्हैया अग्रवाल को टिकट दिलाई, पर कन्हैया ने बृजमोहन के किले की कई दीवारें गिरा दी। एक बार और टिकट मिलेगी तो कन्हैया ही विधायक होंगे ।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर