Assembly Elections 2022 : पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची को लेकर आज BJP की अहम बैठक, CM भी होंगे शामिल
Assembly Elections 2022 : पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची को लेकर आज BJP की अहम बैठक, CM भी होंगे शामिल

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, भाजपा की चुनाव समिति पहले चरण की रणनीति और उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए तैयारी कर रही है। आज सोमवार शाम चार बजे बीजेपी अहम बैठक करने जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा, राज्य प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह, राज्य महासचिव (संगठन) सुनील बंसल, केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बाल्यान, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह और अन्य नेता बैठक में शामिल होंगे। हालांकि, उम्मीदवारों की अंतिम सूची भाजपा संसदीय बोर्ड की मंजूरी के बाद घोषित की जाएगी।

पहले चरण में 11 जिलों- शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा की कुल 58 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख जहां 21 जनवरी है, वहीं चुनाव 10 फरवरी को होंगे। नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net