फिर से लगेगा लॉकडाउन! कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी आज करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
फिर से लगेगा लॉकडाउन! कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी आज करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस की रफ्तार तेज होती ही जा रही है। बेकाबू होते कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक करेंगे।

इस बैठक के जरिए पीएम मोदी राज्यों में बढ़ते कोरोना मामलों के मौजूदा हालातों की समीक्षा करेंगे। बता दें कि देशभर में कुल कोरोना वायरस के मामले 58 फीसरी सामने आ रहीं है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 से इस महामारी के फैलने के बाद से मुख्यमंत्रियों के साथ कई बैठकें की हैं।

पीएम मोदी ने अचानक बुलाई सीएम की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से अचानक राज्य के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है उससे लग रहा है कि देश में प्रतिबंधों को और कड़े किए जा सकते हैं। संभवत: इस बैठक में लॉकडाउन पर भी विचार किया जा सकता है। लेकिन अंतिम निर्णय पीएम मोदी ही ले सकेंगे। बता दें कि नई दिल्ली, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं।

इन पांच राज्यों में कोरोना ने बढ़ाई चिंता

देश के पांच राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 33,470 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में 19,286 केस, दिल्ली में 19,166, तमिलनाडु में 13,990 और कर्नाटक में 11,698 मरीज मिले हैं। हालांकि देशभर के कुल मरीजों में 58.08 फीसदी केस सिर्फ इन 5 राज्यों से हैं। जबकि अकेले महाराष्ट्र में 19.92 फीसदी केस हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net