नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में लगातार हलचल दिख रही है। नए साल की शुरुआत होने से पहले ही क्रिप्टो बाजार में गिरावट का जो दौर शुरू हुआ था, वो आज भी जारी है। दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन से लेकर दूसरी टॉप डिजिटल करेंसी लाल निशान पर कारोबार कर रही हैं। इस बीच खबर आ रही है कि एलियन शीबा इनु नामक करेंसी ने निवेशकों को एक झटके में मालामाल कर दिया है।

निवेशकों के पैसे में जोरदार इजाफा
एलियन शीबा इनु (ASHIB) को दरअसल, इसके नाम का बेहद फायदा मिला। बता दें कि दुनिया की टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसी में शीबा इनु कॉइन का नाम भी शामिल है, जिससे ये नई डिजिटल करेंसी प्रेरित है। बीते रविवार को इसका दाम आसमान छू गया।
इसको आप ऐसे समझें जिसने शनिवार को इसमें 1 लाख रुपये इनवेस्ट किया. उसे रविवार को दोपहर में इससे 26 लाख से भी ज्यादा की वैल्यू मिली। इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी कीमत एक दिन में 26 गुना बढ़ गई। शनिवार को इसकी कीमत लगभग 0.000376 डॉलर थी, जो 24 घंटे के बाद रविवार की दोपहर में 0.009869 डॉलर पर पहुंच गई थी। इससे निवेशकों के पैसे में जोरदार इजाफा कर दिया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…