टीआरपी डेस्क। पिछले 24 घंटे में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार से दो कैबिनेट मंत्री व बीजेपी नेताओं ने इस्तीफा दे दिया जिससे यूपी में हो रहे सियासी बदलावों और भी तेज हो गया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नेता दारा सिंह चौहान की एक तस्वीर टि्वटर पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘सामाजिक न्याय’ के संघर्ष के अनवरत सेनानी श्री दारा सिंह चौहान जी का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! दारा सिंह चौहान पिछले चौबीस घंटे में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार से इस्तीफा देने वाले दूसरे मंत्री हैं। इससे एक दिन पहले, मंगलवार को मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दे दिया था। कल सपा प्रमुख ने इसी तरह स्वामी प्रसाद मौर्य का फोटो भी शेयर किया था।

उत्तर प्रदेश सरकार में वन, पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान ने बुधवार को मंत्रिपरिषदसे इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव दारा सिंह चौहान का फोटो अपने टि्वटर पर शेयर करते हुए लिखा है। सामाजिक न्याय’ के संघर्ष के अनवरत सेनानी श्री दारा सिंह चौहान जी का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सपा व उसके सहयोगी दल एकजुट होकर समता-समानता के आंदोलन को चरम पर ले जाएंगे… भेदभाव मिटाएंगे! ये हमारा समेकित संकल्प है! सबको सम्मान- सबको स्थान!
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…