टीआरपी डेस्क। Covid Cases in India: कोरोना वायरस के नए मामलों में फिर एक बार बड़ा उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 1,94,720 नए केस सामने आए हैं। देश में कोरोना की संक्रमण दर 11.05 फीसदी हो गई है।

नए वैरिएंट की बात करें तो देश में ओमिक्रॉन के मामले 4868 हो गए हैं। इसके सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजस्थान में हैं। कुल टेस्टिंग की बात करें तो ICMR के मुताबिक, भारत में कल मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 17,61,900 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 69,52,74,380 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं 60,405 रिकवरी हुईं और 442 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
- कुल मामले: 3,60,70,510
- सक्रिय मामले: 9,55,319
- कुल रिकवरी: 3,46,30,536
- कुल मौतें: 4,84,655
- कुल वैक्सीनेशन: 1,53,80,08,200
- ओमिक्रोन के मामले: 4,868
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…