मुंगेली : मुंगेली सहित पूरे प्रदेश में बढ़ते केरोना के प्रकोप को देखते हुए मुंगेली कलेक्टर ने मुंगेली विकासखंड के सभी सभी सरकारी और निजी स्कूलों को तत्काल बंद करने का आदेश जारी किया है। इसके बाद विकासखंड के सभी स्कूल एक हफ्ते बंद रहेंगे। आदेश में यह भी लिखा है कि इस दौरान संक्रमण की दर कम न होने पर बंद की अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है। स्कूल बंद होने के बाद बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से जारी रहेगी। जिले के अंतर्गत आने वाले लोरमी और पथरिया विकासखंड के स्कूल इस आदेश से प्रभावित नहीं होंगे वे खुले रहेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर