रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार बढ़ती ही जा रही है। आम आदमी हो या नेता मंत्री सभी कोरोना महामारी अपनी चपेट में ले रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के राज्यसभा सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर सामने आई है।

कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी नेताम ने खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने अपने ट्वीट कर लिखा है कि प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,सेल्फ आइसोलेशन में रहते हुए, चिकित्सकों के सभी परामर्शों का पूर्णतः पालन कर रहा हूं।
आगे उन्होंने लिखा पिछले दिनों में मेरे सम्पर्क में आये सभी लोग अपनी जांच करा लें एवं खुद को चिकित्सीय परामर्श से आइसोलेट कर लें।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…