रायपुर : प्रदेश भर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी व निजी महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों को आदेशित किया है कि सभी ऑफलाइन कक्षाएं तत्काल प्रभाव से बंद की जाएँ और ऑनलाइन काक्षाओं का संचालन शुरु किया जाए।

जारी आदेश में लिखा है कि “विद्यार्थियों की भौतिक उपस्थिति तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करते हुए समस्त कक्षाओं का संचालन ऑनलाईन पद्धति से सुनिश्चित किया जाए। शैक्षणिक-अशैक्षणिक अमले को एक-तिहाई रोस्टर पद्धति से उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया जाए। रोस्टर ड्यूटी वाले दिवसों पर शैक्षणिक अमले द्वारा शिक्षण कार्य महाविद्यालय से, एवं शेष दिवसों में निवास से ही ऑनलाईन अध्यापन कार्य महाविद्यालय के समय-सारिणी अनुसार नियत समय पर लिया जाये।”

देखिए पूरा आदेश :-

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर