TRP डेस्क : बीकानेर से गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के पास मैनगुड़ी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। दुर्घटना में कई यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। ट्रेन के चार से पांच डिब्बों के अधिक क्षतिग्रस्त होने की खबर आ रही है। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, रेलवे पुलिस प्रशासन समेत जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।

बता दें कि यह ट्रेन बीकानेर से गुवाहाटी जा रही थी तभी मैनागुड़ी पार करते समय यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना से प्रभावित लोगों को ट्रेन के डिब्बों से निकालने के बाद स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है। घटना गुरुवार शाम तकरीबन सवा 5 बजे की बताई जै रही है। ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं और यात्रियों से भरे 4 डिब्बे पूरी तरह से पलट गए हैं, एक डिब्बा पानी में भी उतर गया है वहीं एक डिब्बा बहुत अधिक क्षतिग्रस्त होते हुए दूसरे डिब्बे पर चढ़ गया है।


Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…