BIG NEWS: पूर्व मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, यहां से लड़ेंगे चुनाव, 22 लाख युवाओं को देंगे रोजगार
BIG NEWS: पूर्व मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, यहां से लड़ेंगे चुनाव, 22 लाख युवाओं को देंगे रोजगार

टीआरपी डेस्क। कांग्रेस ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के छोटे भाई डॉ मनोहर सिंह को टिकट देने से इनकार कर दिया है। इसके बाद मुख्यमंत्री के छोटे भाई डॉ मनोहर सिंह ने घोषणा की है कि वह बस्सी पठाना निर्वाचन क्षेत्र से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि कांग्रेस ने हाल ही में जारी पहली सूची में फतेहगढ़ साहिब जिले के बस्सी पठाना से मौजूदा विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने एक परिवार के केवल एक सदस्य को चुनावी टिकट देने का फैसला किया है।

निर्दलीय लड़ूंगा चुनाव- डॉ मनोहर सिंह

समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भाई डॉ मनोहर सिंह ने कहा, मैं बस्सी पठाना सीट का दावेदार था, लेकिन पार्टी (कांग्रेस) ने टिकट देने से इनकार कर दिया है। निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ूंगा , 2007 में भी किया था और चुनाव जीता था।