रायपुर। देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार कई महीनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है। सोमवार यानी 17 जनवरी, 2022 को भी देश में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने तेल के दामों में कोई संशोधन नहीं किया है। वहीं, कच्चे तेल का बाजार लगातार उछाल पर है।

इसके साथ ही अगर हम प्रदेश की बात करें तो पेट्रोल-डीजल के दामों कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है। राजधानी में भी पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर बने हुए है। जहां रायपुर में 101.11 रुपए के लीटर रेट से पेट्रोल व डीजल 92.33 रुपए लीटर कोई बदलाव नहीं हुआ।
पिछले कारोबारी सत्र में वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.91 प्रतिशत बढ़कर 85.24 डॉलर प्रति बैरल हो गया। वहीं ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 85.32 डॉलर प्रति बैरल हो गई थी। भारतीय वायदा कारोबार में शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमत 46 रुपये की तेजी के साथ 6,127 रुपये प्रति बैरल हो गई थी।
देश के अलग-अलग शहरों में तेल के दाम क्या चल रहे हैं-


