TRP डेस्क : पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर तेज सरगर्मियों के आम आदमी पार्टी की ओर से बड़ी खबर सामने आई है। आम आदमी पार्टी ने सांसद भगवंत मान को पंजाब में सीएम का दावेदार घोषि‍त किया है। इस बार आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल, भाजपा+ और कांग्रेस के बीच चौतरफा मुकाबला होने जे रहा है। विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की ओर से ऐलान के बाद ही राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियाँ युद्ध स्तर पर शुरु कर दी थीं।

भगवंत मान ने कही ये बात

मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में घोषणा के बाद भगवंत मान ने कहा कि “पंजाब के लोगों को नौकरियां देना और शांति कायम रखना ये मेरा सपना है। आज पार्टी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है और जनता ने मुझ पर विश्वास किया है तो ये मेरे लिए डबल जिम्मेदारी है और मैं डबल हौसले से काम करूंगा।”

ऐसा है भगवंत मान का इतिहास

भगवंत मान पंजाब के एक लोकप्रिय कॉमेडियन हैं, ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत मनप्रीत सिंह बादल की पंजाब पीपल्‍स पार्टी से की। फिलहाल वे आम आदमी पार्टी के सदस्‍य और लोकसभा सदस्‍य हैं। भगवंत मान ने पंजाब के संगरूर लोकसभा क्षेत्र से लगातार दो बार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर