चंडीगढ़। अवैध रेत खनन के मामले में पंजाब और हरियाणा में एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट की टीम ने रेड की है। पंजाब में मोहाली और लुधियाना में जांच चल रही है। वहीं हरियाणा के पंचकूला में रेड हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक 10 ठिकानों पर छापे मारी हुई है।

सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि ये छापमारी अवैध सैंड माइनिंग और पैसों के अवैध लेन देन के मामले में की गई है। ED ने जिन ठिकानों पर छापे मारे हैं, उनमें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी का मोहाली में स्थित आवास भी शामिल है। हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से अधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
शुरूआती जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस ने 2018 में अवैध रेत खनन को लेकर केस दर्ज किया था। जिसे बाद में ED ने टेकओवर कर लिया। इस मामले में भूपिंदर नाम के व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है। जिसे पंजाब के मौजूदा CM चरणजीत चन्नी का करीबी बताया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि जिनके यहां रेड हुई है, वह CM चन्नी की साली के बेटे हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…