कानपुर में मिला पहला ब्लैक फंगस का मामला, जाँच में पाया गया कोरोना संक्रमित
कानपुर में मिला पहला ब्लैक फंगस का मामला, जाँच में पाया गया कोरोना संक्रमित

नेशनल डेस्क। देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच एक बार फिर ब्लैक फंगस का नाम सामने आ रहा है। उत्तरप्रदेश के कानपुर में पहला ब्लैक फंगस का मरीज सोमवार को हैलट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मरीज के एक आँख और एक नाक में संक्रमण फैला हुआ है। बता दें कि, कोरोना की तीसरी लहर में कोविड संक्रमित के साथ ब्लैक फंगस का पहला मामला सामने आया है। ब्लैक फंगस के एक-दो मरीज तो पुरे साल मिलते ही रहे है।

सूचना के मुताबिक ब्लैक फंगस का मरीज (45 वर्षीय) कैंट का वासी है। मरीज पहले से ही शुगर का भी पेशेंट है इसके साथ ही उसे आँख में तकलीफ थी। जाँच में पाया गया की वह कोरोना संक्रमित भी है।

डॉक्टरों की माने तो डयबिटीज़ के कारण मरीज को ब्लैक फंगस जल्दी हो गया। फिलहाल मरीज का इलाज जारी है। बता देन कानपूर में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन राहत वाली बात यह है कि, मरीज उतनी ही तेजी से स्वस्थ्य भी हो रहे है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर