जशपुर : जशपुर जिले की तपकरा पुलिस को गांजा तस्करी को रोकने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। तपकरा पुलिस ने मंगलवार सुबह छत्तीसगढ़ उड़ीसा सीमा स्थित चेकपोस्ट पर जांच के दौरान एक गाड़ी में गांजा लेकर जाते एक तस्कर को गिरफ्त में लिया है। जब्त गांजे की कीमत 4 लाख 50 हजार रुपये से भी अधिक आंकी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी के साथ एक युवक और था जो फरार हो गया। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 जनवरी मंगलवार को जिले के लावाकेरा चेक पोस्ट पर पुलिस बल तैनात कर प्रत्येक वाहन की जांच की जा रही थी। इसी दौरान सुबह लगभग साढ़े 4 बजे झारसुगुड़ा उड़ीसा की ओर से एक मारुती ओमनी गाड़ी आ रही थी। गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी से लगभग 45 किलो गांजा बरामद हुआ। गाड़ी में दो आरोपी सवार थे जिनमें से एक मौके से फरार हो गया। वहीं दूसरे 37 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान झारसुगुड़ा उड़ीसा निवासी प्रसन्ना दास के रुप में की गई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…