सूरजपुर। जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र क्षेत्र के ग्राम दरहोरा में करंट की चपेट में आने से एक हथिनी की मौत हो गई। हथिनी के शरीर में कई जगह करंट से जलने के निशान पाए गए हैं। वहीं पास ही बिजली के तार जमीन पर पड़े हुए मिले।

बिजली विभाग की लापरवाही, वन विभाग जारी करेगा नोटिस
आज सुबह ग्रामीणों ने हाथी का शव देखकर वन अमले को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन अधिकारी और कर्मचारी पड़ताल में जुट गए। यहां घटनास्थल के समीप ही 11के व्ही विद्युत तार जमीन से चार-पांच फिट ऊपर से गया हुआ है। जिले के प्रभारी वन मंडलाधिकारी बी एस भगत ने बताया कि शव को देखकर प्रथम दृष्टया करंट लगने से मौत होना प्रतीत हो रहा है। इससे शरीर में करंट से जलने के निशान भी पाए गए हैं। बिजली विभाग को इस लापरवाही के लिए नोटिस जारी किया जाएगा।
गौरतलब है कि दरहोरा गांव व उसके आस पास में जगह-जगह पर बिजली के तार जमीन से कम ऊँचाई पर झूले हुए हैं, जिन्हे अब तक दुरुस्त नहीं किया गया है, और आज इसकी वजह से एक हथिनी को अपनी जान गंवानी पड़ी।
प्रदेश में करंट से मारा जा चुका है कई हाथियों को
छत्तीसगढ़ में अब तक करेंट की चपेट में आने से अनेक हाथी मारे जा चुके हैं। इनमे अधिकांश घटनाएं ग्रामीणों द्वारा जंगली जानवरों और हाथियों से अपनी फसल को बचाने के लिए लगाए गए करेंट के चलते हुई हैं। इस तरह के मामलों में वन विभाग द्वारा अनेक ग्रामीणों को पकड़ा जा चुका है। हालांकि इस बार बिजली के तारों के काफी कम ऊंचाई पर होने के चलते यह घटना घटी है। इस मामले में लापरवाही के लिए दोषी अधिकारी-कर्मचारी की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…