रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार तमाम कोशिशों के बावजूद कम नहीं हो रही है। प्रदेश में आज कुल 5625 नये मरीज मिले हैं। वहीं 9 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अभी कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 32021 हैं। आज प्रदेश में कुल 5364 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं।

रायपुर में आज 1547 नये मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 796, राजनांदगांव में 374, धमतरी में 158, बिलासपुर 299, रायगढ़ 525, कोरबा में 363, जांजगीर में 221, सरगुजा में 135, कोरिया में 115, जशपुर में 119, कांकेर में 143 नये मरीज मिले हैं।
दुर्ग में आज 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि राजनांदगांव में 2 लोगों की जान गयी है। रायपुर में भी एक लोगों ने दम तोड़ा है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…