रायपुर : राजधानी के मंदिर हसौद क्षेत्र से नरकंकाल मिलने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार यह नरकंकाल मंदिर हसौद के उमरिया में मयूर स्कूल के पीछे एक तालाब से बरामद हुआ है। घटना के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस को इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहाँ फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची और जांच शुरु की। नरकंकाल मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गयी जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। फिलहाल पुलिस के जवानों इलाके को खाली कराकर घटना स्थल को घेर लिया है।
छह महीने पुराना है कंकाल
राजधानी के मंदिर हसौद के उमरिया में मयूर स्कूल जिस थाने के अंदर आता है वहाँ के थाना प्रभारी ने बतायी कि घटनास्थल से शराब की खाली बोतलें, पानी पाउच, डिस्पोजल और कीटनाशक भी बरामद किया गया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। प्रथमिक जाँच के बाद पुलिस के अनुसार यह कंकाल किसी युवक का है। जो लगभग 6 माह पुराना है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…