TRP डेस्क : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव हेतु भाजपा ने 59 प्रत्याशियों पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस पहली लिस्ट में सीएम पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नाम भी शामिल हैं। पार्टी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा को विधानसभा क्षेत्र से और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र से मैदान पर उतारा है।

बता दें उत्तराखंड विधानसभा चुनाव एक चरण में चुनाव होगा। उत्तराखंड में 14 फरवरी को 70 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। कल ही शहीद CDS जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत भाजपा में शामिल हुए थे। माना जा रहा है कि विजय रावत डोईवाला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
देखिए पूरी सूची :-
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…