रायपुर। छत्तीसगढ़ में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के 510 पदों के लिए गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। दोपहर के 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे। चुनाव में एक हजार 288 उम्मीदवार मैदान में हैं।
आम चुनाव और उपचुनाव में जिला पंचायत सदस्य के 3 पदों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं जनपद सदस्य के 27 पदों के लिए 88, सरपंच के 152 पदों के लिए 455 और पंच के 330 पदों के लिए 733 उम्मीदवार इस चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं।
इस बार कोविड को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों पर मतदान दलों के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी तैनात किया गया है। कोविड के संकट को देखते हुए सभी एक हजार 66 मतदान केन्द्रों में स्वास्थ्यकर्मी भी मतदान दल के साथ मौजूद रहेंगें। ताकि किसी भी आपात स्थिति से बचा जा सके।