बिजनेस डेस्क। टेलीकॉम सेक्टर में Reliance Jio भले ही सबसे नई कंपनी है, लेकिन यह कई मामलों में टॉप पर पहुंच चुकी है। मोबाइल कनेक्शन के मामले में सबको पीछे छोड़ने के बाद कमर्शियल लॉन्च के सिर्फ दो वर्षों बाद कंपनी फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड के मामले में भी नंबर1 बन गई है।

बता दें कंपनी ने मात्र 2 साल में फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड के मामले में 20 साल पुरानी सरकारी कंपनी BSNL को पीछे छोड़ दिया है।
सिर्फ एक महीने में जुड़े 2 लाख नए कस्टमर
टेलीकॉम सेक्टर के नियामक ट्राई के ताजा आंकड़ों के अनुसार, Jio के पास अब फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड के 43.4 लाख कस्टमर हैं। यह आंकड़ा नवंबर 2021 का है। इससे पहले अक्टूबर 2021 तक Jio के पास फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड के 41.6 लाख कस्टमर थे। एक महीने में Jio के फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड कस्टमर की संख्या करीब 2 लाख बढ़ी है।
अब बीएसएनएल छोड़ रहे कस्टमर
दूसरी ओर सरकारी कंपनी बीएसएनएल के फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड कस्टमर की संख्या कम हुई है. अक्टूबर 2021 में बीएसएनएल के फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड कस्टमर की संख्या 47.2 लाख थी, जो एक महीने में कम होकर 42 लाख पर आ गई। इस तरह महज एक महीने में बीएसएनएल के 5 लाख से ज्यादा कस्टमर कम हो गए।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…