रायपुर। दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं पर कोविड-19 की मार के बीच तकनीकी संस्थान ट्रिपलआईटी की छात्रा चिंकी करदा ने अपनी प्रतिभा के दम पर अच्छे पैकेज वाली नौकरी हासिल की है।

दरअसल आस्ट्रेलिया की एतलासिया कंपनी ने चिंकी को 57 लाख रुपये सालाना पैकेज नौकरी दी। बिलासपुर के तखतपुर में रहने वाली चिंकी कम्प्यूटर सांइस की छात्रा हैं। शुरू से ही रूझान कम्प्यूटर व प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में रहा। इसलिए उन्होंने बीटेक भी इसी विषय पर किया। वहीं अनन्या सक्सेना का चयन माइक्रोसाफ्ट व शिवम उपाध्याय का चयन फार्मइजी कंपनी के लिए 21 लाख रुपये सालाना पैकेज पर हुआ।
बता दें आइआइआइटी नया रायपुर में बीटेक और एमटेक के छात्रों को कैंपस प्लेसमेट के माध्यम से नौकरी देने विश्वस्तरीय 45 कंपनियां पहुंची थी। इसमें 100 फीसद छात्रों का प्लेसमेंट के माध्यम से लाखों के पैकेज मिले। यह औसत वेतन 12.61 लाख प्रति वर्ष रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर हुआ है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…