रायपुर। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने राजधानी में नेकी की दीवार में हुई आगजनी की जांच की मांग की थी, मगर सप्ताह भर बीत जाने के बावजूद कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी, इसे देखते हुए पूर्व मंत्री राजेश मूणत पूर्व की घोषणा के मुताबिक कल अनुपम गार्डन में धरना देंगे।

नेकी की दीवार जली या जलाई गई..?
राजधानी रायपुर में अनुपम गार्डन के पास ही स्थित नेकी की दीवार में एक जनवरी को रात के वक्त आग लग गयी थी। तब कुछ लोगों ने इस घटना को लेकर आशंका जताई थी कि षड्यंत्र के तहत नेकी की दीवार में आग लगाई गई है। इस खबर को TRP न्यूज़ ने प्रमुखता के साथ प्रकशित किया था, जिसके बाद नगर निगम द्वारा मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराइ गई, मगर अब तक की जांच में कुछ भी हासिल नहीं हो सका है।
हफ्ते भर का दिया था अल्टीमेटम
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने इस घटना की जांच कराने की मांग की थी और इसके लिए 7 दिनों का समय दिया था, लेकिन अब तक इसका खुलासा नहीं हो सका है। इससे नाराज होकर पूर्व मंत्री मूणत 25 जनवरी को अनुपम गार्डन में धरना देने जा रहे हैं। इस धरना कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, निगम में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, निगम के पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, भाजपा पार्षद दल और भाजपा जिला पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…