अच्छी खबर: इस तारीख से कोरोना मामलों में आएगी गिरावट, ख़त्म हो जाएगी तीसरी लहर!
अच्छी खबर: इस तारीख से कोरोना मामलों में आएगी गिरावट, ख़त्म हो जाएगी तीसरी लहर!

नेशनल डेस्क। कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देश में कोरोना के मामलों में फ़रवरी महीने से भारी गिरावट देखने को मिलेगी। इस रिपोर्ट के मुताबिक कुछ राज्यों जहां वर्तमान में कोरोना के मामले बढ़ रहे है, और मेट्रो शहरों में मामले धीरे-धीरे कम होने लगे है।

इसके साथ ही देश में वैक्सीनेशन भी तेजी से किया जा रहा है। जिससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि, आने वाले समय में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आएगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय इन मामलों में लगातार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ लगातार समन्वय कर रहा है। बता दें कि अबतक 74% वयस्क आबादी का फुल वैक्सीनेशन हो चुका है।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.06 लाख केस सामने आए हैं। हालांकि, यह रविवार की तुलना में करीब 27 हजार कम हैं। इससे पहले रविवार को कोरोना के 3.33 लाख केस सामने आए थे।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,43,495 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान 439 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी। अब तक 3,68,04,145 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। एक्टिव मामलों की बात करें तो देश में 22,49,335 एक्टिव केस हैं। यह 5.69%. रिकवरी रेट 93.07% है। देश में कोरोना संक्रमण की दर बढ़ रही है। देश में डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 20.75 फीसद हो गई है। वहीं वीकली पॉजिटिविट रेट में भी इजाफा हुआ है। वीकली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 17.03 फीसद तक पहुंच गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर