नेशनल डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेताओं को डिजिटल सर्टिफिकेट देंगे। बता दें पीएम मोदी दोपहर 12 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएमआरबीपी विजेताओं के साथ बातचीत कर रहे है।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार भारत में रहने वाले बच्चों को मान्यता के रूप में दिया जाता है। भारत सरकार इन पुरस्कार के तहत नवाचार, खेल, कला और संस्कृति, सामाजिक सेवा, स्कूली क्षेत्र और बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धियों वाले बच्चों को सम्मानित करती है।
इस साल ऐसे 29 बच्चों को यह अवॉर्ड दिया जाएगा। प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक मेडल, एक लाख रुपये कैश और सर्टिफिकेट दिया जाता है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…