बिलासपुर। जिले के गतोरी स्थित सत्या पावर कंपनी में केंद्रीय टीम के साथ ही माइनिंग, GST और राजस्व की टीम ने धावा बोला है। पता चला है कि कोरबा में भी कंपनी के प्रतिष्ठान में जांच-पड़ताल की जा रही है।

अन्य शहरो में भी छापे की खबर
केंद्र की माइनिंग विभाग की टीम ने जीएसटी, राजस्व विभाग के साथ बिलासपुर स्थित गतोरी में सत्या पावर लिमिटेड के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की है। केंद्रीय और स्थानीय टीम एक साथ जांच-पड़ताल में लगी हुई है। खबर यह आ रही है कि संयुक्त टीम ने एक साथ रायपुर, बिलासपुर और कोरबा में छापा मारा है। सभी अधिकारी प्रदेश में एक साथ कई स्थानों पर जांच पड़ताल कर रहे हैं ।
मालिक कई कंपनियों में है साझेदार
गतोरी में संचालित सत्या पावर लिमिटेड, इंडस कोल कंपनी का हिस्सा है। बताते चलें कि करीब 1 महीने पहले ही इंडस कोल कंपनी पर एक साथ केंद्रीय आयकर टीम ने धावा बोला था। इस दौरान कंपनी के कब्जे से आयकर टीम ने टैक्स हेरा-फेरी के दस्तावेज बरामद किये थे।
इस कंपनी के मालिक की सत्या पावर और इंडस कोल कंपनी के अलावा सत्या मेटालिक्स प्रा. लि., अग्रवाल इंफ्रा बिल्ड प्रा. लि., गणपति प्लाजा प्रा. लि. में भी साझेदारी है। बताया जा रहा है कि यह कंपनी ऑटोमोबाइल के व्यवसाय के अलावा इंटर स्कूल नामक शिक्षण संस्थान का भी संचालन भी करती है। इस छापेमारी में टीमों के हाथ क्या लगा इसकी जानकारी फिलहाल बाहर नहीं आ सकी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…