बिलासपुर। राजनांदगांव जिले के बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉक्टर श्रुति खरे को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल आज हाई कोर्ट ने बर्खास्त किए गए अध्यक्ष को दोबारा पद में रखने का आदेश सुनाया है।

हाईकोर्ट के जस्टिस संजय के.अग्रवाल के सिंगल ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने फैसले में कहा कि किशोर न्याय अधिनियम, 2015 की धारा-27(7) और उसके अंतर्गत बनाए गए नियमों के तहत जांच किए बगैर अध्यक्ष श्रुति खरे को बर्खास्त नहीं किया जा सकता है।
बता दें राजनांदगांव जिले के बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष को उनके नियुक्ति के महज 10 दिनों में ही बर्खास्त कर दिया गया था। लेकिन बिना सुनवाई के मौका दिए और बिना जांच के ही बर्खास्तगी को HC ने गलत माना है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…