टीआरपी डेस्क। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.85 लाख केस मिले हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि मंगलवार की तुलना में करीब 30 हजार नए केस मिले। इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 2,55,874 केस सामने आए थे।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,99,073 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक 3,73,70,971 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 93.23% हो गया। हालांकि, देश में एक्टिव केस अभी भी 22,23,018 हैं। वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट 16.16%, वीकली पॉजिटिविटी रेट 17.33% है।
24 घंटे में 665 की मौत
देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 665 लोगों की जान गई है। इससे पहले मंगलवार को 614 लोगों की मौत हुई थी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…