टीआरपी डेस्क। भारी विरोध प्रदर्शन के बाद रेल मंत्रालय ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरिस (RRB-NTPC) और रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की लेवल 1 की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। साथ ही पास या फेल हुए अभ्यर्थियों की सुनवाई के लिए एक कमिटी का गठन किया गया है जो रेलवे मंत्रालय को रिपोर्ट देगी।

रेलवे ने अपनी भर्ती परीक्षाओं की चयन प्रक्रिया को लेकर परीक्षार्थियों के हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बाद एनटीपीसी और लेवल-1 की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया। इस दौरान रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे ने एक समिति भी बनाई है।

जो रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा में पास या फैल होने वाले परीक्षार्थियों की शिकायतों की जांच करेगी। और दोनों पक्षों की शिकायतें और चिंताएं सुनने के बाद समिति रेल मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपेगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर