रायपुर। राजधानी रायपुर में कल शाम पूरे शहर की सप्लाई रोक दिन जाएगी। बताया जा रहा है कि, फ़िल्टर प्लांट में 10 घंटे शटडाउन की वजह से शहर के कई इलाकों में वाटर सप्लाई नहीं की जाएगी।

बता दें कि शहर की सभी 33 पानी टंकियों को शटडाउन किया जाएगा। कल सुबह 8 से शाम 6 बजे तक मेंटेनेंस का काम चलेगा। वही नगर निगम द्वारा गर्मी से पहले फ़िल्टर प्लांट से लेकर टंकियों तक की तैयारी की जा चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार पेयजल सप्लाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शटडाउन लिया जा रहा है। बता दें इससे रायपुर की 1,010,433 जनता प्रभावित होगी। इसके साथ ही पानी सप्लाई रोकने से बहुत से काम ठप होने की संभावना जताई जा रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…