टीआरपी डेस्क। केंद्र सरकार ने वी अनंत नागेश्वर को मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है। दिसंबर 2021 में केवी सुब्रमण्यम का कार्यकाल खत्म होने के बाद से ये पद खाली पड़ा हुआ था। उसके बाद से अब तक इस पद पर किसी की भी नियुक्ति नहीं की गई थी। भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।

कोरोना महामारी के बाद भी भारत की आर्थिक स्थिति कमजोर नहीं पड़ी है। हालांकि इस समय भारत के सामने बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा बनकर उभर रहा है। ऐसे में भारत सरकार पर इससे उबरने का भारी दबाव है।
ऐसे समय में नए मुख्य आर्थिक सलाहकार से उम्मीद की जाएगी कि वे निवेश को पुनर्जीवित करते हुए और बजट अंतर को कम करते हुए उच्च विकास के लिए एक नुस्खा प्रदान करेंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…